DA Hike Update: नमस्कार दोस्तों, भारत देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों की आर्थिक स्तिथि पर काफी दबाव बना दिया हैं। जैसे की अभी रोज़मर्रा की चीज़ों की कीमतें, जैसे सब्ज़ी, दूध, पेट्रोल और स्कूल फीस, आसमान छु रही हैं। ऐसे में ही सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं जिसका सीधा असर लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जेब पर होने वाला हैं। अक्टूबर 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की संभावना है। इसी बीच महंगाई से परेशान आम परिवारों के लिए एक राहत की खबर सामने आई हैं। अक्टूबर 2025 में महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार बढ़ोतरी करने जा रही हैं। जिसका सीधा फायदा करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा।
बिगाड़ा बजट बढ़ती महंगाई ने
दोस्तों जैसा की अभी मरके में सब्ज़ियों, दूध, दाल और रसोई गैस जैसी ज़रूरी चीज़ों के कीमत लगातार बढ़ती जा रही हैं। बच्चों की स्कूल फीस और पेट्रोल-डीजल की कीमत ने मध्यम वर्ग के जेबों पर सीधा आसार डाला हैं। ऐसे मे लोगों के मासिक बजट में थोड़ा राहत दे सकता हैं यह सरकार का कदम।
साल में दो बार DA संशोधन
केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष दो बार जनवरी और जुलाई में DA में बढ़ोतरी की जाती हैं। जनवरी 2025 में DA पहले ही 55% देखने को मिल रहा हैं। अब अक्टूबर में एक और बढ़ोतरी की संभावना बन रही है।
आपकी सैलरी पर कितना असर पड़ेगा?
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये है।
- 55% DA = ₹16,500
- 58% DA = ₹17,400
- 59% DA = ₹17,700
इस तरह से माह में 900 रुपयों से 1200 रुपयों तक की बढ़ोतरी तो संभव हैं। जिससे सालाना 10 हजार रुपयों से अधिक का फायदा हो सकता हैं।
बढ़ोतरी कब होगी लागू?
दोस्तों सरकार द्वारा इसमें बढ़ोतरी जुलाई के DA की घोषणा अगस्त या सितंबर में की जाती हैं, लेकिन इसे अक्टूबर से ही प्रभावी माना जाता हैं। यानी नई सैलरी के साथ साथ एरियर भी मिल सकता हैं। यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और सभी पेंशनरों पर लागू की जाएगी।