Diwali Business Idea: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिज़नेस, बंपर कमाई के साथ तेजी से दौड़ेगा आपका कारोबार

Diwali Business Idea: दिवाली आने से पहले ही हर किसी के दिमाग में रोशनी, मिठास और उत्साह की तस्वीर बनने लगती है। बस यही वजह है कि इस सीजन में खरीदारी का माहौल कुछ अलग ही देखने को मिलता है। दुकानदारों से लेकर ऑनलाइन दुकान तक हर जगह ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।

लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीदने हैं और साथ ही अपने घर के लिए भी सामान खरीदते हैं। जो लोग अपने लिए थोड़े निवेश से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन लोगों के लिए ऐसे त्यौहार एक खास मौका लेकर आते हैं। दिवाली से पहले ऐसे कई सारे काम होते हैं जो कुछ हफ्तों मेंअच्छी कमाई दिला सकते हैं। 

सजावट और दीयों का धंधा

जैसा की दिवाली में घर-घर में चलने की एक परंपरा है, चाहे लोग दीयों की खरीदारी करते हैं। अगर आप लोकल स्तर पर कुम्हारों से दीये लेकर उन्हें सजा कर बेचते हैं, तो उनकी मांग यह सीजन में बहुत बढ़ जाती है। दीयों को सजाकर बेचने से बाजार में दिए ज्यादा दम पर बिकते हैं। इसके अलावा और घर को सजाने के लिए लाइट, झालर और सजावटी सामान भी तेजी से बिकते हैं। खासकर इस बिजनेस को महिलाएं घर से भी छोटे स्तर पर शुरू कर सकती है और अच्छी कमाई कर सकती है।

ड्राई फ्रूट और मिठाई पैकिंग

त्योहारों में ड्राई फ्रूट और मिठाई गिफ्ट में देना एक परंपरा है। दुकानों पर तो मिठाई बिकती ही है लेकिन अब लोग गिफ्ट वाले ड्राई फ्रूट और मिठाई बास्केट को ज्यादा चाहने लगे और इसकी ओर काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे। अगर आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ ड्राई फ्रूट और मिठाई पैकिंग का काम शुरू करते हैं।

आपको थोक में खरीदने वाले ग्राहक आसानी से मिल सकते हैं। खासकर कंपनियां और कॉर्पोरेट ऑफिस अपने कर्मचारियों को ऐसे गिफ्ट देनेके लिए इन्हें खरीदती है, इस बिजनेस को करने में इसमें मार्जिन भी अच्छा मिलता है और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। 

गिफ्ट और पटाखे आइटम

अब कई राज्यों में पटाखे पर पाबंदी लगती है, लेकिन जिस राज्य में इसकी अनुमति है वहां आज भी पटाखे की दुकान खूब देखने को मिलती हैं। इस सीजन में पटाखे की दुकान में सबसे ज्यादा भीड़ लगी रहती है। साथ ही गिफ्ट आइटम जैसे शोपीस, पूजा सामग्री, फोटो फ्रेम और घरेलू समान की बिक्री भी काफी तेजी से होती है। अगर आप इन सामान को थोक में बाजार मे बेचते हैं, तो इससे अच्छी कमाई होने की संभावना है। 

Leave a Comment

Floating MGID Ad