अगर आप भी EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के खाताधारक हैं, तो यह दिवाली आपके किए और भी ज्यादा खास होने वाली हैं। जैसा की आप सब जानते ही होंगे EPFO समय समय पर ब्याज दरों के बदलाव और पैसों की सुविधा जैसी नई नई स्कीम लाता रहता हैं। इस बार भी ठीक वेसे ही ईपीएफओ खाताधारकों के लिए दो खुशखबरी हैं।
इस लेख में आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी की ये 2 खुशखबरी क्या हैं, किस किसको फायदा होगा और कैसे आप सब अपने पिएफ बलेन्स को आसानी से चेक कर सकते हैं।
पहली खुशखबरी – पिएफ पर मिलने वाला ब्याज
जैसा की आप सब जानते ही होंगे की हर वर्ष EPFO की तरफ से पिएफ मिलने वाले ब्याज दर की घोषणा की जाती हैं। ठीक उसी प्रकार सरकार ने सभी खाताधारकों को खुस करते हुए ब्याज दर को बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
- वेसे अभी तक पिएफ पर 8.15% की ही दर से ब्याज मिल रहा था।
- इसे अब बढ़ाकर 8.25% या 8.35% तक बढ़ाया जा सकता हैं, इस बात की उम्मीद हैं।
- 7 करोड़ से भी ज्यादा EPFO खरताधारकों को इसका फायदा मिलेगा।
दूसरी खुशखबरी – ब्याज का पैसा खाते में क्रेडिट होगा
ईपीएफओ की ओर से जानकारी दी गई है कि 2024-25 का ब्याज जल्द ही खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।
- अक्सर खाताधारकों को ब्याज अपडेट में देरी का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस बार ईपीएफओ ने बोल दिया है कि दिवाली से पहले ही ब्याज की रकम आपके PF अकाउंट में दिखाई देने लगेगी।
- यानी आपका PF बैलेंस बढ़ेगा और रिटायरमेंट सेविंग्स में भी लाभ होगा।
EPFO खाताधारकों को डबल फायदा
इस बार PF खाताधारकों के लिए दो खुशखबरी आई है –
- ब्याज दर में बढ़ोतरी होगी, जिससे पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा।
- ब्याज की राशि समय पर खाते में आएगी, जिससे त्योहारों पर पैसों की टेंशन नहीं होगी।
PF बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका
UMANG App के माध्यम से
- सबसे पहले UMANG App डाउनलोड करे।
- अब EPFO सेक्शन में जाकर बैलेंस चेक पर जाएं।
- वहाँ आप अपना UAN नंबर दर्ज करे, इसके बाद आपके सामने आपका बैलेंस आजाएगा।
SMS के माध्यम से
- एसएमएस के माध्यम से जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से
EPFOHO UAN HIN
को 7738299899 पर। - उसके बाद आपको तुरंत पिएफ बैलेंस का मैसेज मिल जाएगा।
EPFO पोर्टल के माध्यम से
- सबसे पहले EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें।
- पोर्टल के होमपेज पर ‘View Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपके सामने आपका PF बैलेंस खुल जाएगा।