Mother Dairy Price Drop: नमस्कार दोस्तों, सीधा सरकार द्वारा जीएसटी सुधार की घोषणा के बाद इसका सीधा-सीधा असर डेयरी उत्पादों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। और यही आम लोगों के लिए बड़ी रात की खबर है। मदर डेरी ने दूध पनीर मक्खन में भी और चीज जैसे कई उत्पादों की कीमत घटा दी है। इसके रेट 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं यह कटौती लगभग ₹2 से लेकर 30 रुपए तक की देखने को मिल रही है।
पनीर और दूध के नए रेट
मदर डेयरी ने अपने फेट मिल्क और डबल फेट मिल्क की कीमतों में भारी कमी की है, अब 1 लीटर फेट मिल्क टेट्रा पैक 77 रुपए में नहीं मिलेगा अब उसकी कीमत 75 रुपये देखने को मिल रही है। और वही 450 एमएल डबल फेट मिल्क पैक की कीमत ₹23 से ₹32 देखने को मिल रही है।
साथ ही पनीर के दामों में भी कमी देखने को मिल रही है 200 ग्राम का पैक ₹95 से घटकर ₹92 और 400 ग्राम पैक ₹180 के बजाय ₹170 में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मलाई पनीर का 200 ग्राम वाला पैक 97 रुपए से उपलब्ध है, यह पैक पहले ₹100 में मिलता था।
घी के दाम में कटौती
मदर डेयरी कंपनी ने घी की कीमतों में बड़ी कटौती की है। अब 1 लीटर गाय का शुद्ध घी 750 रुपये में नहीं बल्कि अब ₹720 में देखने को मिलेगा। और वहीं 500 एमएल का जार ₹380 से घटकर 365 रुपये में देखने को मिल रहा है। प्रीमियम गिर गाय का घी भी सस्ता देखने को मिल रहा हैं। इसका 500 एमएल पैक अब 984 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 999 रुपए देखने को मिल रही थी।
आइसक्रीम की कीमत भी घटी
मदर डेयरी में आइसक्रीम की कीमतों में भी कमी देखने को मिल रही है, इस कंपनी के 45 ग्राम की कैंडी 50 एमएल वनीला कप और 30 एमएल चोकोबार अब ₹10 के बजाय ₹9 में मिलेगी। वही 100 में एमएल चॉको वनीला कौन भी ₹30 में मिलेगा।