भारत देश की महिलाओं की बचत को बढ़ावा देने के लिए और उन्हे सुरक्षित निवेश का विकल्प देने के लिए सरकार ने Post Office Mahila Samman Savings योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना का लाभ पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता हैं। और साथ ही इस योजना के तहत महिलाओं को अधिक ब्याज दर के साथ साथ पूरी ग्यारंटी भी दी जाती हैं।
अगर कोई माता पिता या महिला इस योजना के तहत अपनी बेटी के लिए 2 लाख रुपये जमा करते हैं, तो उनकी यह राशि 2 साल बाद ₹2,32,044 होजाती हैं। इस लेख में आपको इस योजना की और भी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इसकी ब्याज दर और अवधि
हम आपको यह बतादे की इस समय महिला सम्मान बचत योजना में निवेश पर फिलहाल 7.5 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जा रहा हैं। इस योजना की अवधि फिलहाल 2 साल हैं। इसमें निवेश किया गया फंड 2 साल बाद मैच्योर होता है। इसमें निवेश करने वाले इसमें 1 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक कर सकते हैं।
कैलकुलेशन 2 लाख रुपये निवेश पर
यदि कोई महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें 2 लाख रुपये निवेश करती हैं, तो उसे 2 साल बाद 7.5 प्रतिशत ब्याज दर पर कुल ₹2,32,044 रुपये मिलेंगे। जिसका मतलब यह हैं, की इसमें जमा किए गए 2 लाख रुपये पर महिला को कुल ₹32,044 का फायदा होता हैं।
इस योजना के नियम और शर्ते
इस योजना का लाभ केवल भारतीय महिला और बालिका के नाम पर ही लाया जा सकता हैं। इस योजना में अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये हैं। इसमें निवेश के लिए महिला या बालिका का खाता पोस्ट ऑफिस या आधिकारिक बैंक साखा में जाकर खुलवाया जा सकता हैं। इस योजना में निवेश की गई राशि की पूरी अवधि होने से पहले भी आंशिक निकासी का विकल्प भी उपलब्ध है, यह केवल कुछ शर्तों के तहत ही संभव हो सकता हैं।
निष्कर्ष
Post Office Mahila Samman Savings Scheme बालिकाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षित और लाभ दायक निवेश हैं, यदि कोई भी महिला इसमें निवेश करती हैं, तो उन्हे इस योजना के तहत 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा, जो वे 2 साल बाद निकाल सकती हैं। यह ब्याज दर कोई फिक्स नहीं हैं यह समय समय पर बदल सकता हैं। निवेश करने से पहले ब्याज प्रतिशत पर ध्यान जरूर दे।