SIP Investment: ऐसे तैयार करे ₹1 करोड़ का फंड मात्र ₹2000 माह के निवेश पर…

SIP Investment: जैसा कि आज कल हर कोई चाहता हैं कि भविष्य में उन्हें पेसो की चिंता न हो और छोटी सी की हुई बचत भी बड़े फंड में बदल जाएं, SIP यानी म्यूचुअल फंड में इसी सुविधा उपलब्ध की जाती हैं, करोड़ों का फंड आप इसमें मात्रा ₹2000 माह के निवेश करके भी तैयार कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

क्या हैं SIP और यह फायदे मंद क्यों हैं?

निवेश का सबसे आसान तरीका SIP ही है। इसमें आप हर माह एक तय की गई राशि निवेश कर सकते हैं, मार्केट ऊपर नीच होते रहता हैं, लेकिन इसी दौरान अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं। तो एक अच्छी औसत निकल जाती हैं। इसी वजह से अधिकतर लोग FD फिक्स डिपॉजिट और पारंपरिक निवेश छोड़कर SIP अपनाते हैं। क्योंकि इसमें हर माह एक तय की गई राशि ही निवेश करनी होती हैं, और उसका एक अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है।

₹2000 की SIP में की फंड बंद बनता है?

अगर आप हर माह मात्र ₹2000 SIP में निवेश करते हैं, और इसकी सालाना औषत 14% रिटर्न मान लेते है, तो यह रकम धीरे धीरे करोड़ों रुपयों तक बढ़ सकती हैं। अगर आप इसमें शुरुआत कर हे तो आपको शुरुआत में इसकी ग्रोथ धीमी देखने को मिलेगी, लेकिन इसकी ग्रोथ समय के साथ साथ बढ़ती दिखाई देगी।

लंबी अवधि क्यों जरूरी

SIP के माध्यम से कम समय में बहुत बड़ा फंड नहीं बनाया जाता हैं, लेकिन कई वर्षों तक लगातार SIP में निवेश करने पर चक्रवृद्धि ब्याज से रकम कई गुना तक बढ़ती हैं। इसीलिए आजकल सभी व्यक्ति SIP में निवेश करना पसंद करते हैं।

किन लोगों के लिए SIP है बेहतर

जो व्यक्ति नियमित बचत कर सकते हैं, उनके लिए SIP सबसे बेस्ट तरीका है। नौकरीपेशा व्यक्ति और वो परिवार जो अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए और शादी या रिटायरमेंट के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं। वो इसके लिए निवेश कर सकते हैं। और साथ ही जिस व्यक्ति के पास एक साथ बड़ी रकम नहीं है, ऐसे व्यक्ति भी धीरे धीरे करोड़ों का फंड SIP से बना सकते है।

Leave a Comment

Floating MGID Ad